- Hindi News
- Tech auto
- Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ 5G Launched In India: Price, Specifications
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शाओमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट प्रो प्लस 5G लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के इन स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G की बैटरी 15 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन तक चल जाती है।
रेडमी नोट 11 प्रो की कीमत 17999 रुपए से शुरू
रेडमी नोट 11 प्रो 6GB+128GB की शुरुआती कीमत 17,999 रुपए है और 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। वहीं 8GB+256GB की कीमत 20,999 रुपए है। रेडमी नोट 11 प्रो की सेल 23 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। नोट 11 प्रो+ 5G को आप 15 मार्च दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। इन स्मार्टफोन को कंपनी अमेजन इंडिया के साथ mi.com और Mi होम स्टोर्स पर लाने वाली है।
रेडमी नोट 11 प्रो प्लस की कीमत 20,999 रुपए से शुरू
भारत में रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपए से शुरू होती है। जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपए है।
इसे मिराज ब्लू, फैंटम व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक कलर ऑप्शन खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन पर HDFC बैंक कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 1,000 की छूट दी जा रही है। इसकी बिक्री मार्च को दोपहर 12 बजे से अमेजन, Mi.com और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
रेडमी नोट 11 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशंस
- फोन में कंपनी 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दे रही है। 8GB तक की रैम के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर लगा है।

रेडमी नोट 11 प्रो
- फोन में कंपनी 3GB डाइनैमिक रैम फीचर भी दे रही है। फोन के रियर में आपको LED फ्लैश के साथ चार कैमरे मिलेंगे। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशंस
- फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। 8GB तक की रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोन 3GB तक की डायनामिक रैम को सपोर्ट करता है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G
- फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 15 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन तक चल जाती है। Os की जहां तक बात है, तो यह फोन MIUI 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।